Press "Enter" to skip to content

राजस्थान में 24 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, 2 अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

राजस्थान में 24 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, 2 अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार,

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 IPS, का ट्रांसफर कर दिया. कार्मिक विभाग ने देर रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन की सूची जारी की, जिसमें दो अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार देने की भी जानकारी साझा की गई.

किस अधिकारी का कहां हुआ ट्रांसफर?
नोटिफिकेशन के अनुसार, जयपुर में सिविल राइट्स एण्ड एन्टी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग की ADG स्मिता श्रीवास्तव को एंटी करप्शन ब्यूरो-II का पदभार सौंपा गया है.
वहीं पुलिस कल्याण विभाग के ADG बिपिन कुमार पाण्डेय का तकनीकी सेवा विभाग में ट्रांसफर किया गया है.
इसी तरह तकनीकी सेवा विभाग के ADG भूपेन्द्र साहू को सिविल राइट्स एण्ड एन्टी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग का जिम्मा सौंपा गया है.
IG इन्टेलिजेंस जय नारायण को अब सिविल राइट्स ट्रांसफर किया गया. DIG अजय सिंह को पुलिस मुख्यालय से एस.एस.बी में ट्रांसफर किया गया है.

राजन दुष्यंत होंगे भीलवाड़ा के नए एसपी
वहीं DIG अनिल कुमार-॥ को एस.एस.बी से पुलिस मुख्यालय में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ]
पूर्वी जोधपुर डीसीपी भुवन भूषण यादव को सीकर का SP बनाया गया है.
जबकि पश्चिमि जोधपुर के डीसीपी राजन दुष्यन्त को भीलवाड़ा का SP बनाया गया है.
इसी तरह जयपुर में सीआईडी क्राइम ब्रांच के SP शंकर दत्त शर्मा को जयपुर में ही हाऊसिंग मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं सीकर के वर्तमान SP राम मूर्ति जोशी को अजमेर में जीआरपी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
भीलवाड़ा के वर्तमान SP आलोक श्रीवास्तव को पूर्वी जोधपुर का DCP बनाया गया है.

जीआरपी अजमेर की वर्तमान SP पूजा अवाना को फलौदी का SP बनाया गया है.

इन जिलों के SP भी बदल गए
ब्यावर SP विनीत कुमार बंसल को केकड़ी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Share this: